scorecardresearch
Saturday, 6 September, 2025
होमदेशप. बंगाल में स्कूल भर्ती में अनियमितता मामला: मंत्री सिन्हा ने आत्मसमर्पण किया, जमानत मिली

प. बंगाल में स्कूल भर्ती में अनियमितता मामला: मंत्री सिन्हा ने आत्मसमर्पण किया, जमानत मिली

Text Size:

कोलकाता, छह सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने प्राथमिक विद्यालय भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा कपड़ा मंत्री सिन्हा दिन में पहले कोलकाता स्थित विशेष ईडी अदालत में पेश हुए और अदालत के आदेशों का पालन करते हुए औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि ईडी ने सिन्हा की हिरासत का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ 10,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी।

अदालत ने कहा कि हालांकि सिन्हा को जमानत दे दी गई है लेकिन इसके बावजूद उन्हें फिलहाल अपने विधानसभा क्षेत्र या कोलकाता से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

ईडी अधिकारी ने अदालत के आदेश का हवाला देते हुए बताया, “उन्हें (मंत्री सिन्हा) जांच में सहयोग करना होगा। मामले से संबंधित सुनवाई पूरी होने तक इन शर्तों का पालन किया जाना चाहिए।’’

सिन्हा के वकील ने संपर्क किए जाने पर बताया कि मंत्री जांच में सहयोग कर रहे हैं और उन्होंने आत्मसमर्पण न्यायिक प्रक्रिया के सम्मान में किया है। इस मामले में सिन्हा पिछले कुछ समय से ईडी की जांच के दायरे में हैं।

केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी इस मामले में सिन्हा की भूमिका का पता लगाने के लिए आने वाले दिनों में उनसे पूछताछ कर सकते हैं।

पिछले महीने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक विशेष अदालत ने सिन्हा को ईडी के समन के जवाब में 12 सितंबर को पेश होने और आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments