scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशहम काम करना जारी रखेंगे :यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा

हम काम करना जारी रखेंगे :यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने इस युद्ध ग्रस्त देश में अब तक फंसे भारतीयों को किसी सहायता के लिए उससे संपर्क करने का शुक्रवार को सलाह दी।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भारत यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर युद्ध ग्रस्त देश से अपने दूतावास को अस्थायी तौर पर पोलैंड ले गया है।

अभी, दूतावास पौलैंड की राजधानी वारसा से संचालित हो रहा है।

दूतावास ने एक नये परामर्श में कहा है कि वह काम करना जारी रखेगा और उससे कोंस1 डॉटकीव ऐट एमईए डॉट जीओवी ईमेल पते पर और चौबीसों घंटे खुली रहने वाली हेल्पलाइन से कोई सहायता मांगी जा सकती है।

दूतावास ने व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर +380933559958, +919205290802, +917428022564 उपलब्ध कराया है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments