तिरुवनंतपुरम, 16 सितंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए एक टाउनशिप का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है तथा अगले साल जनवरी तक घरों को सौंप दिये जाने का लक्ष्य है।
उन्होंने विधानसभा को बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पुनर्वास के तीन चरणों के तहत 402 लाभार्थियों की सूची पहले ही बनाकर प्रकाशित कर चुका है ।
उन्होंने कहा कि उनमें से, आगामी टाउनशिप से बाहर रहने का विकल्प चुनने वाले 104 लोगों को 15-15 लाख रुपये दिए गए हैं।
विजयन ने बताया कि कुल 295 लाभार्थियों ने टाउनशिप में नए घरों में जाने के लिए सहमति पत्र दिए हैं।
उन्होंने कहा कि आवश्यक जांच के बाद अपील आवेदनों के आधार पर पुनर्वास सूची में 49 और लोगों को जोड़ा गया है।
उन्होंने कहा,‘‘एल्स्टन एस्टेट में सरकार द्वारा अधिग्रहित 64.475 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है।’’
प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न पहलों के बीच समन्वय के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जिला समन्वय समिति बनायी गयी है तथा मुख्य परिचालन अधिकारी को टाउनशिप परियोजना संयोजक बनाया गया है।
जब उनसे इस बारे में यह पूछा गया कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष का उपयोग वायनाड पुनर्वास के लिए नहीं किया गया है, तब विजयन ने कहा कि उन्हें ऐसे दावों की जानकारी नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा इरादा जनवरी 2026 तक ये घर सौंप देने का है।’’
पिछले साल 30 जुलाई को वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में हुए भूस्खलन में 200 से ज़्यादा लोग मारे गए थे तथा कई अन्य घायल हो गए थे। भूस्खलन के चलते दोनों क्षेत्र लगभग पूरी तरह से तबाह हो गए थे।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.