scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशजल मेट्रो गोवा की छवि बदल देगी: मंत्री सुभाष देसाई

जल मेट्रो गोवा की छवि बदल देगी: मंत्री सुभाष देसाई

Text Size:

कोच्चि, 25 अगस्त (भाषा) गोवा के जलमार्ग मंत्री सुभाष देसाई ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित जल मेट्रो परियोजना का क्रियान्वयन राज्य की छवि बदल देगा।

देसाई ने यह बात गोवा में जल मेट्रो परियोजना के कार्यान्वयन के संबंध में कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) मुख्यालय में चर्चा के बाद कही।

उन्होंने कहा कि गोवा में लगभग 90 किलोमीटर लंबे अंतर्देशीय जलमार्ग और कई द्वीप हैं जो लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं, लेकिन वहां सड़क मार्ग से नहीं पहुंचा जा सकता।

देसाई ने कहा, ‘‘इन द्वीपों को जल मेट्रो से जोड़ना क्षेत्र के समग्र विकास के लिए नए अवसर खोलेगा।’’

मंत्री ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) के प्रबंध निदेशक लोकनाथ बेहरा के साथ बातचीत की और कहा कि गोवा राज्य की जल मेट्रो परियोजना के लिए कोच्चि मेट्रो द्वारा तैयार की जा रही व्यवहार्यता अध्ययन रिपोर्ट का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि नदी नौवहन विभाग के निदेशक विक्रम सिंह राजे भोसले भी उनके साथ थे।

गोवा के प्रतिनिधिमंडल ने कोच्चि जल मेट्रो से हाईकोर्ट टर्मिनल से फोर्ट कोच्चि तक की यात्रा की।

केएमआरएल के निदेशक एम पी रामनवास और संजय कुमार के साथ मुख्य महाप्रबंधक (जल परिवहन) शाजी जनार्दन ने गोवा प्रतिनिधिमंडल को परियोजना का विवरण समझाया।

विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्र सरकार ने जल मेट्रो परियोजना लागू करने के लिए देशभर में 18 केंद्रों की पहचान की है और इन जगहों की व्यवहार्यता जांच का जिम्मा केएमआरएल को सौंपा गया है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments