scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशUAE में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए वीवीएस लक्ष्मण होंगे अंतरिम हेड कोच 

UAE में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए वीवीएस लक्ष्मण होंगे अंतरिम हेड कोच 

टीम के कोच राहुल द्रविड़ के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाया गया है, निगेटिव आने के बाद राहुल द्रविड़ फिर से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.

Text Size:

दुबई (यूएई): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को वीवीएस लक्ष्मण को यूएई में खेले जाने वाले आगामी एसीसी एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के लिए अंतरिम मुख्य कोच के तौर पर नामित किया है.

वीवीएस लक्ष्मण, जिन्होंने जिम्बाब्वे में एकदिवसीय श्रृंखला खेलने वाली भारतीय टीम के साथ गए थे, राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम की तैयारी देखेंगे, जिन्हें टीम के यूएई जाने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव हो गया था. द्रविड़ निगेटिव आने के बाद टीम को फिर ज्वाइन करेंगे, जिससे बीसीसीआई की मेडिकल टीम क्लीयर करेगी. बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को जानकारी दी.

राहुल द्रविड़ ने टी20ई टूर्नामेंट के लिए टीम के संयुक्त अरब अमीरात के प्रस्थान से पहले किए गए नियमित टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गये थे. द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं.

एशिया कप 2022 यूएई में खेला जाएगा, जो 27 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगा.

छह टीमों को भारत, पाकिस्तान और ग्रुप ए में एक क्वालीफाइंग टीम के साथ दो समूहों में बांटा गया है. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं.

प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में एक बार दूसरे से खेलती है, जिसमें प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 राउंड में आगे बढ़ेंगी. सुपर 4 से शीर्ष 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

भारत मौजूदा चैंपियन है, जिसने टूर्नामेंट का 2018 संस्करण और अपना सातवां खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान हैं.


यह भी पढ़ें: हाथरस केस के सह-अभियुक्त को UAPA के अंतर्गत जमानत मिली, पत्नी ने कहा 23 महीने बाद दिखी उम्मीद की किरण


 

share & View comments