तिरुवनंतपुरम, 17 अप्रैल (भाषा) मलयालम फिल्म अभिनेत्री विंसी अलोशियस ने फिल्म के सेट पर उनके साथ नशे की हालत में ‘अशोभनीय व्यवहार’ करने वाले सह-कलाकार के नाम का खुलासा करते हुए अब फिल्म चैंबर में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अभिनेता का नाम शाइन टॉम चाको बताया है।
फिल्म चैंबर के महासचिव साजी नंथियाट्टू ने कहा कि शिकायत के आधार पर अभिनेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अलोशियस ने मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एएमएमए) में भी ‘सूत्रवाक्यं’ नामक आगामी फिल्म के सेट पर चाको के अनुचित व्यवहार की शिकायत की है। एएमएमए की तदर्थ कमेटी के संयोजक जयन चेरथला ने कहा कि संगठन अभिनेत्री को पूरा सहयोग देगा।
हाल ही में ‘नो टू ड्रग्स’ अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम में अलोशियस ने घोषणा की थी कि वह अब ऐसे किसी अभिनेता के साथ काम नहीं करेंगी जो शूटिंग के दौरान मादक पदार्थ का सेवन करता हो।
इस फैसले पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें बताया कि शूटिंग के दौरान उनके और उनकी एक महिला सहकर्मी के साथ नशे में धुत अभिनेता ने अनुचित हरकत कीं।
उन्होंने बताया, “जब सेट पर मुझे ड्रेस में कुछ दिक्कत हुई, तो उस अभिनेता ने सबके सामने कहा—‘मैं ठीक कर देता हूं’, जिससे मुझे बुरा लगा।”
उन्होंने आगे कहा कि वह अभिनेता रिहर्सल के दौरान सफेद पाउडर थूक रहा था, जिससे स्पष्ट था कि वह सेट पर नशे में था।
शाइन टॉम चाको को हाल ही में वर्ष 2015 के मादक पदार्थ के एक मामले में एर्नाकुलम की अतिरिक्त सत्र अदालत ने पुलिस की ओर से प्रक्रियागत खामियों के कारण बरी कर दिया था।
विंसी अलोशियस मलयालम सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें वर्ष 2023 में फिल्म ‘रेखा’ में उनकी भूमिका के लिए केरल सरकार ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया था।
भाषा राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.