लखनऊ: सोशल मीडिया पर कार में बैठी एक महिला के सैंडल से पपी (कुत्ते के बच्चे) को कुचलने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला का चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन लखनऊ के गोमतीनगर की रहने वाली पूजा ढिल्लन पर दो पिल्लों को पैरों से कुचलकर मार डालने का आरोप है.
पूजा और उसके पति राज ढिल्लन के खिलाफ विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
Lucknow Omaxe resident Pooja Dhillon killed an innocent pup by crushing it with her feet @lkopolice @Swatantra_ @VishalMishraKC @PandeyKamna pic.twitter.com/VkTAOA0Cle
— Himanshu Porwal (@Hporwal_HYF) August 25, 2020
दरअसल वीडियो वायरल होते ही इस महिला की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी जिसके बाद एनिमल ऐक्टिविस्ट कामना पांडेय की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: ममता-सोनिया की गर्मजोशी के पीछे- बीजेपी विरोधी धर्मनिरपेक्ष सोच मजबूत करने की मंशा है
दिप्रिंट से बातचीत में कामना ने बताया, ‘सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो में कई लोगों ने उन्हें टैग किया था. दोनों में कार की अगली सीट पर बैठी महिला अपनी सैंडल से कुत्ते के बच्चे को कुचल रही है.’
कामना ने बताया कि वीडियो में महिला का चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन वह एक वीडियो में नीली सैंडल और दूसरी वीडियो में सफेद जूते पहने है. उसके पैर पर टैटू भी है.
वीडियो वायरल करने वाले एक व्यक्ति ने पूजा का नाम उजागर किया था. ऐसे में उन्होंने जब पूजा की फेसबुक प्रोफाइल सर्च की तो वहां अपलोड कई फोटो में सैंडल, जूता और टैटू एक जैसे मिले जिसके बाद कामना ने एफआईआर दर्ज कराई.
कामना का ये भी कहना है ये वीडियो उनके पति राज ढिल्लन ने अपने दोस्तों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया था. हालांकि अब दोनों आरोपी वीडियो वायरल करने वालों पर मानहानि का मुकदमा करने की बात कर रहे हैं और वीडियो को डाॅक्टर्ड बता रहे हैं.
कामना को मुताबिक, एफआईआर के बाद से दोनों घर छोड़कर भागे हुए हैं. उन्होंने बताया कि ‘पपी क्रश वीडियो’ एक तरह का चैलेंज होता है जैसे चैलेंज गेम में दिए जाते हैं. विदेशों में इस तरह के मामले आते हैं लेकिन यूपी में ऐसा पहली बार देखा गया है.
लखनऊ पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूजा ढिल्लन और राज ढिल्लन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.
वहीं सोशल मीडिया पर #psychopathkillerlady हैशटैग से आरोपी महिला को गिरफ्तार कराने का कैंपेन भी चलाया जा रहा है.
अभी तक मैंने वीडियो को साइलेंट करके ही सुना पर आज अनजाने में सुनी डॉग्स की दर्दनाक आवाज़ ने रूला दिया। नफरत हो रही है ऐसे लोगों से। इसकी गिरफ्तारी ज़रूरी है।#ArrestPoojaDhillon#PsychopathKillerLady https://t.co/6XYdWXVE3C
— Vishal Mishra (@VishalMishraKC) August 27, 2020