scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशहत्या को लेकर विहिप ने ‘बंद’ का आयोजन किया, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

हत्या को लेकर विहिप ने ‘बंद’ का आयोजन किया, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Text Size:

अहमदाबाद, 27 जनवरी (भाषा) विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर 27 वर्षीय एक हिंदू व्यक्ति की कथित तौर पर दूसरे धर्म के लोगों द्वारा दो दिन पहले हत्या करने के विरोध में बृहस्पतिवार को गुजरात के अहमदाबाद जिले के धनधुका शहर में ‘बंद’ का आयोजन किया। यह जानकारी विहिप के पदाधिकारियों ने दी।

अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि शहर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके और बंद के आह्वान के कारण बृहस्पतिवार की सुबह से ही धनधुका शहर के अधिकतर इलाके पूरी तरह बंद रहे।

पुलिस ने किशन बोलिया की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया लेकिन विहिप का दावा है कि व्यक्ति की हत्या दूसरे धर्म के लोगों ने की क्योंकि हाल में सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद संदेश को साझा करने के लिए वे उससे खफा थे।

पुलिस उपाधीक्षक रीना राठवा ने कहा, ‘‘धनधुका थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बोलिया की शहर के आवासीय इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने 25 जनवरी को हत्या कर दी। बोलिया को गोली मारने के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।’’

राठवा ने कहा, ‘‘अपराधियों को पकड़ने के लिए हमने सात टीम गठित की है। हम सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को शहर में तैनात किया गया है।’’

इस बीच, गुजरात विहिप के कई नेता धनधुका पहुंच गए हैं ताकि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जा सके।

भाषा नीरज नीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments