पणजी, 17 अप्रैल (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पश्चिम बंगाल में नये वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद मुर्शिदाबाद जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की बृहस्पतिवार को मांग की।
विहिप महासचिव मिलिंद परांडे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका संगठन हिंसा की निंदा करने के लिए देश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम वक्फ अधिनियम के विरोध के बहाने हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं।’’
संशोधित वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के कुछ इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हो गये थे। इसके बाद इलाके में पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कहा है कि हिंसा के कारण सैकड़ों महिलाओं को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा, जिनमें से कई ने भागीरथी नदी पार कर पड़ोसी मालदा जिले में शरण ली।
भाषा
देवेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.