मुंबई, सात सितंबर (भाषा) आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर अभिनेता वरुण धवन के दाहिने पैर पर चोट लग गई।
‘बवाल’ फिल्म के अभिनेता ने बुधवार शाम को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के माध्यम से यह जानकारी दी।
वरुण ने वीडियो में कहा, ”मेरे पैर में चोट लग गई, मुझे लगता है शूटिंग करते समय। मुझे बिल्कुल नहीं पता कि यह चोट कैसे लगी लेकिन इस क्षण में यह कर रहा हूं।” वीडियो में वरुण को बर्फ के पानी को उसके पैर पर डालते हुए देखा जा सकता है।
वरुण ने हालांकि फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की है। ऐसी खबर है कि वह ‘जवान’ फिल्म के निर्देशक एटली के बैनर ए फॉर एप्पल स्टूडियो की एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
