scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमदेशउत्तराखंड में 'आई लव मोहम्मद' जुलूस के दौरान हंगामा, सात गिरफ्तार

उत्तराखंड में ‘आई लव मोहम्मद’ जुलूस के दौरान हंगामा, सात गिरफ्तार

Text Size:

रुद्रपुर, 22 सिंतबर (भाषा) उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में बिना अनुमति धार्मिक जुलूस निकालने, पुलिस कर्मियों पर हमला करने तथा सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप में मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काशीपुर के बांसफोड़ान क्षेत्र के अलीखां चौक पर रविवार रात करीब आठ बजे कुछ लोग अचानक ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बैनर तथा नारे लगाते हुए वाल्मीकि बस्ती की ओर जुलूस निकालने लगे जिसकी न तो प्रशासन से कोई अनुमति ली गयी थी और न ही पुलिस को कोई जानकारी दी गयी थी।

उन्होंने बताया कि जुलूस में भीड़ बढ़ने लगी जिसने बवाल काटना शुरू कर दिया और जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश तो उस पर भी लाठी डंडो तथा पत्थरों से हमला किया गया तथा सरकारी वाहनों में तोड़-फोड़ की गई। इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक अनिल जोशी से भी मारपीट की गई।

ऊधमसिंहनगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मोबाइल से बनाए गए वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी नदीम अख्तर सहित सात उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। अख्तर पर आरोप है कि उसने अली खां चौक पर करीब 400–500 लोगों के साथ एक सभा आयोजित की जिसके समाप्त होने के बाद भीड़ ने अचानक “आई लव मोहम्मद” के नारे लगाते हुए जुलूस निकालना शुरू कर दिया।

पुलिस ने अख्तर समेत 400 उपद्रवियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है । सात उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के अलावा 10 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अख्तर (47) के अलावा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान काशीपुर के रहने वाले मो. असद (18), कामरान (19) मोईन रज़ा (26) तथा दानिश अली (28) के रूप में हुई है। अन्य दो की पहचान अभी पुलिस ने उजागर नहीं की है।

प्रशासन ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है जबकि नगर निगम और बिजली विभाग ने अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने की प्रक्रिया शुरू दी गई है।

मिश्रा ने कहा कि कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा, “पुलिस पर हमला करने और सार्वजनिक शांति बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने, अफवाहों से दूर रहने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments