scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेश'डिजिटल पेमेंट का नया दौर', भारत के UPI और सिंगापुर PayNow के बीच सीमा-पार कनेक्टिविटी की शुरुआत

‘डिजिटल पेमेंट का नया दौर’, भारत के UPI और सिंगापुर PayNow के बीच सीमा-पार कनेक्टिविटी की शुरुआत

पीएम ने कहा, 'फिनटेक और डिजिटल क्रांति में भारत की सफलता की अगुवाई हमारे तकनीकी रूप से दक्ष युवा ही कर रहे हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये, भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के PayNow के बीच सीमा-पार कनेक्टिविटी की शुरुआत की.

पीएम ने कहा, ‘आज के लॉन्च ने ‘क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी’ के एक नए अध्याय का शुभारंभ किया है. आज के बाद सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाइल फोन से उसी प्रकार पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे जैसे वो अपने अपने देश में करते है.’

उन्होंने आगे कहा कि इस सुविधा से हमारे प्रवासी भाई-बहनों, छात्रों, प्रोफेशनल्स और उनके परिवारों को विशेष रूप से लाभ होगा.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने भी सीमा-पार कनेक्टिविटी की शुरुआत की.

नागरिकों के लिए उपहार

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत और सिंगापुर की मित्रता बहुत पुरानी है और समय की कसौटी पर हमेशा खरी उतरी है. UPI और PayNow लिंक का लॉन्च आज दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक ऐसा उपहार है जिसका वो उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे. मैं इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीएम ने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच दोस्ती की समय के साथ सफलतापूर्वक परीक्षा हुई है और इस दोस्ती के पीछे का कारण लोगों से लोगों का जुड़ाव है.

उन्होंने कहा, ‘टेक्नोलॉजी लोगों को कई तरह से जोड़ती है, इसी तरह फिनटेक भी ऐसा ही करती है लेकिन यह आम तौर पर किसी देश की सीमाओं के भीतर ही सीमित होती है. हालांकि, आज के लॉन्च ने क्रॉस-बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी में एक नया अध्याय शुरू किया है.’

डिजिटल इंडिया

प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत ने नवाचार के लिए एक वातावरण तैयार किया है और आधुनिकीकरण को प्राथमिकता दी गई है. हमारे डिजिटल इंडिया कार्यक्रम ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ-साथ ईज ऑफ लिविंग को सुनिश्चित किया है. इसने डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ-साथ वित्तीय समावेशन में सुधार सुनिश्चित किया है.

उन्होंने कहा कि यह भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की ही ताकत है कि कोविड के दौरान हम करोड़ों लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर पाए.

पीएम ने कहा, ‘फिनटेक और डिजिटल क्रांति में भारत की सफलता की अगुवाई हमारे तकनीकी रूप से दक्ष युवा ही कर रहे हैं.’


यह भी पढ़ें: मुंबई में म्यूजिक लाइव शो के दौरान सोनू निगम से धक्का-मुक्की, एक सहयोगी घायल


share & View comments