scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशउप्र : करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

उप्र : करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

Text Size:

मथुरा (उप्र), 23 नवंबर (भाषा) भवन निर्माण के दौरान सरिये में आए करंट की चपेट में आने से फरह क्षेत्र के किरारई गांव में दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा तीन अन्‍य गंभीर रूप से झुलस गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव में महावीर शर्मा के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार मुकेश मंगलवार को मकान के खंभे खड़े करवा रहा था। इसी दौरान शाम को खंभे के सरिये ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गए, जिससे उसमें करंट आ गया। करंट की चपेट में आने से अर्जुन, मुकेश, महावीर, सुरेंद्र और यादराम नामक मजदूर झुलस गए।

उन्‍होंने बताया कि सभी घायलों को तत्काल राजस्थान के निकटवर्ती जिले भरतपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान यादराम (35) और सुरेंद्र (50) की मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्‍टमार्टम कराया है।

भाषा सं सलीम गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments