सुलतानपुर (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) सुलतानपुर जिले में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रक चोरी के मामले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन दोनों बदमाशों पर ट्रक चोरी का आरोप है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी छह-सात नवंबर की दरम्यानी रात को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हुई ट्रक चोरी के मामले से जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मामले के दो आरोपी एक कार से पाखरौली रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम और थाना कोतवाली देहात पुलिस ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दोनों अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान एहतेशाम पुत्र जुबैर (मझदिहा, शाहगंज, जौनपुर) और अनवर पुत्र लियाकत अली (पटेला, खुटहन, जौनपुर) के रूप में हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के पांच सदस्य ट्रक चोरी में शामिल थे, जिनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
ट्रक चोरी के पांच अभियुक्तों में से एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
भाषा सं जफर सिम्मी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
