scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशUP में IPS अधिकारियों के तबादले: महिला कर्मचारियों के विरोध के बाद 'डायल 112' ADG का हुआ ट्रांसफर

UP में IPS अधिकारियों के तबादले: महिला कर्मचारियों के विरोध के बाद ‘डायल 112’ ADG का हुआ ट्रांसफर

आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा की कांट्रेक्चुअल महिला कर्मचारियों के विरोध के बाद डायल 112 एडीजी अशोक सिंह की जगह आईपीएस नीरा रावत को नियुक्त किया गया.

Text Size:

लखनऊ: कांट्रैक्चुअल महिला कर्मचारियों के लगातार चल रहे प्रदर्शन के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा डायल 112 के एडीजी अशोक सिंह का ट्रांसफर कर दिया है.

चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अशोक सिंह को राज्य के डीजीपी मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी जगह एडीजी (एडमिनिसट्रेशन) नीरा रावत को नियुक्त किया गया है. इस बीच, कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार से महानिदेशक (अपराध शाखा, अपराध जांच विभाग) का प्रभार वापस ले लिया गया है और उन्हें पूर्णकालिक महानिदेशक (विजिलेंस) नियुक्त किया गया है. उनकी जगह वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आनंद कुमार को डीजी (सीबी-सीआईडी) नियुक्त किया गया है. हालांकि, विजया कुमार कार्यवाहक डीजीपी बने रहेंगे.

बुधवार शाम यूपी डीजीपी को जारी पत्र में यूपी सरकार के विशेष सचिव योगेश कुमार ने स्थानांतरित अधिकारियों और उनके पदों के नाम बताए. यूपी गृह विभाग ने पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया.

डायल 112 सेवा की महिला कर्मचारी मांग कर रही हैं कि उन्हें सेवा के नए विक्रेता द्वारा फिर से शामिल किया जाए और उनका वेतन मौजूदा 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति माह किया जाए, साथ ही साप्ताहिक अवकाश और प्रति माह दो पेड लीव जैसे लाभ भी दिए जाएं. उनका यह भी दावा है कि वे पिछले सात वर्षों से समान वेतन पर काम कर रहे हैं, और उन्होंने अपनी शिकायतें बताने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग की है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बुधवार को पुलिस ने 200 से अधिक महिला कर्मचारियों पर दंगा और गैरकानूनी सभा सहित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

आनंद कुमार, जो कभी यूपी के डीजीपी बनने की दौड़ में थे, को इस साल फरवरी में बीजेपी नेता और वकील उमेश पाल की हत्या के बाद डीजी (जेल) के पद से हटाए जाने के बाद एक महत्वपूर्ण पोस्टिंग दी गई है.

उन्हें हटाने का आदेश मार्च में जारी किया गया था, इस खुलासे के बाद कि मारे गए गैंगस्टर अशरफ अहमद और उनके सहयोगियों ने कथित तौर पर बरेली जेल में पाल को मारने की साजिश रची थी, और मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास ने कथित तौर पर चित्रकूट जेल में कैद के दौरान अपनी पत्नी से मुलाकात की थी.

आनंद कुमार को डीजी (सहकारिता सेल) का प्रभार दिया गया था, लेकिन अब डीजी (सीबी-सीआईडी) के रूप में उनकी नियुक्ति को वापसी के रूप में देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें: मोदी-योगी के साथ फोटो, OSD और गनर के साथ तस्वीरें – कैसे ‘रेल पैनल के सदस्य ने जनता से करोड़ों की ठगी की’


डायल 112 कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल सेवा के लखनऊ मुख्यालय के बाहर डायल 112 की कई महिला कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों द्वारा मंगलवार के विरोध प्रदर्शन के बाद हुआ है.

यूपी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि डायल 112 सेवा प्रदान करने का टेंडर एक नई कंपनी को दिया गया है, लेकिन कंपनी ने अब तक मौजूदा कर्मचारियों को शामिल नहीं किया है, जिससे विरोध शुरू हो गया है.

अधिकारी ने कहा, “टेंडर एक नई कंपनी को दी गई है और सेवा परिवर्तन चरण में है. अब यह नई कंपनी पर निर्भर है कि वह पुराने कर्मचारियों को शामिल करेगी या नहीं. कर्मचारी वेतन में बढ़ोतरी चाहते हैं.”

पुलिस ने बुधवार को 200 से अधिक महिला कर्मचारियों पर आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी जमावड़ा), 188 (लोक सेवक द्वारा कानूनी रूप से घोषित आदेश की अवज्ञा), 283 (सार्वजनिक रास्ते में खतरा या बाधा), और 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सज़ा) के तहत मामला दर्ज किया था.

विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जिनके शासन में यह सेवा ‘डायल 100’ के रूप में शुरू की गई थी, ने आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की. आदित्यनाथ शासन के तहत नाम बदलकर डायल 112 कर दिया गया और पुलिस, अग्निशमन और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को इसमें जोड़ा गया.

महिला कर्मचारियों के विरोध का एक वीडियो साझा करते हुए, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एसपी ने एक टीम भेजी और अमेरिका के एनवाईपीडी (न्यूयॉर्क पुलिस विभाग) और अन्य प्रणालियों के गहन अध्ययन के बाद, ‘डायल 100′ को सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रतिक्रिया प्रणालियों में से एक के रूप में विकसित किया गया. लेकिन इस भाजपा सरकार ने इसे अयोग्य लोगों को सौंपकर इसे बर्बाद कर दिया है.”

उन्होंने कहा, “डायल 100’ की महिला कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना भाजपा के महिला उत्पीड़न का एक और उदाहरण है.”

‘सहकारिता सेल के पास कोई काम नहीं’

आनंद कुमार की पोस्टिंग का हवाला देते हुए, यूपी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि सहकारी सेल के विशेष जांच ब्यूरो (एसआईबी) को सीबी-सीआईडी ​​में मिला दिया गया है और इसलिए, सहकारी सेल के पास “कोई काम नहीं है.”

अधिकारी ने कहा, “लंबे समय से, चर्चा चल रही थी कि सहकारी सेल के लिए डीजी स्तर के अधिकारी को रखने से कोई उद्देश्य नहीं है क्योंकि सेल को सीबी-सीआईडी ​​में विलय कर दिया गया है. आनंद कुमार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मानते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.”

पूर्व कार्यवाहक डीजीपी आर.के.विश्वकर्मा की रिटायरमेंट के बाद, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजया कुमार को मई में राज्य के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में नियुक्त किया गया था, और वह लगातार राज्य के तीसरे कार्यवाहक डीजीपी हैं.

विश्वकर्मा से पहले मार्च तक डी.एस.चौहान राज्य के कार्यवाहक डीजीपी थे.

यूपी डीजीपी की नियुक्ति तब से विवादास्पद बनी हुई है जब से पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल (राज्य के अंतिम स्थायी डीजीपी) को 2022 में पद से हटा दिया गया था, जिन पर संघ लोक सेवा आयोग ने आपत्ति जताई थी, जो राज्य सरकार द्वारा सुझाए गए पैनल से राज्य के डीजीपी का चयन करता है.

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: IIT बनाम BHU की जंग में, उठी दीवार की मांग! क्या इससे महिलाओं पर यौन हमले रुकेंगे?


 

share & View comments