scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशउप्र : सोनभद्र में परिजनों से शादी के लिए रजामंदी न मिलने से आहत प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

उप्र : सोनभद्र में परिजनों से शादी के लिए रजामंदी न मिलने से आहत प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

Text Size:

सोनभद्र, 17 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के ग्राम पाटी में कथित तौर पर परिजनों द्वारा विवाह के लिये रजामंदी नहीं देने पर शनिवार को एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि शनिवार को अपराह्न डेढ़ बजे पिपरी थाना पर सूचना मिली कि ग्राम सभा पाटी के जंगल में गांव के ही राजकुमार खरवार (22) एवं मनीषा खरवार (22) ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उन्होंने बताया कि मौके पर गई पुलिस की टीम को पता लगा कि पूर्व में गांव में एक पंचायत हुई थी जिसमें प्रेमी युगल ने अलग-अलग रहने पर रजामंदी दे दी थी लेकिन इसी बीच उनके शव पेड़ से लटकते हुए मिले। परिजनों द्वारा शादी की रजामंदी न मिलने से यह युगल आहत था।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments