नोएडा, 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर 47 में रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठगी के जरिये 2,66,000 रुपये की उगाही का मामला सामने आया है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 47 में रहने वाले श्याम प्रकाश मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने खुद को सेना का अधिकारी बताकर मिश्रा का मकान किराए पर लेने के लिए उनसे बात की।
सिंह ने कहा कि व्यक्ति ने एडवांस में किराया देने के लिए कहा तथा एक लिंक भेजा। शिकायत में कहा गया कि जैसे ही मिश्रा ने लिंक खोला उनके खाते से 2,66,000 रुपये निकल गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस इसकी जांच कर रही है।
एक अन्य घटना में, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव की निवासी वर्षा ने शिकायत दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने खुद को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का एजेंट बताकर उनसे संपर्क किया और पॉलिसी ‘मैच्योर’ होने की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत में कहा गया कि पॉलिसी का पैसा दिलवाने के नाम पर व्यक्ति ने पीड़िता ने 50 हजार रुपये ठग लिए।
भाषा सं यश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.