नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में सपा नेताओं और पुलिस के बीच होने वाली झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लाल टोपी पहने सपा के विधायक प्रभु नारायण यादव डिप्टी एसपी अनिरुद्ध का सिर पकड़कर उस पर अपना सिर पटकते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सपा के कई समर्थक भी उनके साथ थे.
इस मामले में सपा विधायक के खिलाफ FIR भी दर्ज की जा चुकी है.
वायरल हो रही घटना 5 दिसंबर की है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली में विकास योजनाओं का लोकापर्ण करने पहुंचे थे. इसी दौरान सपा के कार्यकर्ता सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने लगे, उसी समय पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसपर सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई और झड़प की यह घटना हुई.
पुलिस और सपा नेताओं के बीच झड़प का यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए सपा पर निशाना साधा है.
पात्रा ने लिखा, ‘गुंडागर्दी की एक ही पहचान। लाल टोपी लाल निशान।।’
गुंडागर्दी की एक ही पहचान।
लाल टोपी लाल निशान।। pic.twitter.com/WBYszFW0dM— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 5, 2021
ये भी पढ़ें- युवाओं को लुभाने के लिए अनुच्छेद 370 के नाम पर अमित शाह के संसदीय क्षेत्र में BJP कराएगी स्पोर्ट्स लीग
दिप्रिंट ने डीएसपी अनिरुद्ध सिंह से इस मामले में बात की, सिंह ने बताया, ‘ प्रभु नारायण अपने समर्थकों के साथ नारे बाजी करते हुए सीएम योगी चंदौली विकास कार्यों को देखने और लोकार्पण के लिए पहुंचे थे वहां जाने लगे. पुलिस ने उन्हें जैसे ही रोकने की कोशिश की कि उन्होंने पुलिस के साथ हाथा-पाई शुरू कर दी.’
पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इनमें से एक वीडियो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, लाल टोपी वाले अपनी ट्रेनिंग का एक छोटा-सा नमूना दिखाते हुए.
लाल टोपी वाले अपनी ट्रेनिंग का एक छोटा सा नमूना दिखाते हुए… pic.twitter.com/ZI1rapQg1X
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) December 5, 2021
वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के सपोर्ट में ट्विटर पर हैशटैग भी चलने लगा. वीडियो पोस्ट होने के बाद ही ट्विटर पर #Isupportcopanirudh ट्रेंड करने लगा.
बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने भी ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के साथ हाथापाई करने वाले सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव समेत 150 से ज्यादा सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 147, 149, 186, 189, 341, 353 आईपीसी और दंड विधि संशोधन अधिनियम, 2013 की धारा 7 के तहत FIR दर्ज की गई है.
Chandauli, Balua Police have filed an FIR against Samajwadi Party MLA from Sakaldiha, Prabhunarayan Singh Yadav & 150+ SP workers, u/s 147, 149, 186, 189, 341, 353 IPC and section 7 of Dand Vidhi Sanshodhan Adhiniyam, 2013 for attacking on DSP Aniruddh Singh & Police.
— Prashant Umrao (@ippatel) December 6, 2021
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी घटना को वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा है, योगी जी कृपया अपने स्टाइल में लाल टोपी पहने इस व्यक्ति की सारी संपत्ति जब्त कर लीजिए और जेल में डाल दीजिए. जब ये पावर में नहीं होते तो इसी तरह का व्यवहार करते हैं. सोचिए अगर ये पावर में होंगे तो क्या करेंगे.
Take my words , Anirudh singh is an Allahabad university product and he won’t spare that neta. https://t.co/VLObVqR5Vj
— Sanjay Tiwari (@sanjayti7) December 5, 2021
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर आम लोग की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. संजय तिवारी नाम के एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘मेरी बात लिखकर रख लीजिए, अनिरुद्ध इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं वो इस नेता को बख्शेंगे नहीं’
They tried to attack DSP Anirudh Singh.This is a offence under section 353. Please UP people,don’t vote for this party,they will again take Uttar Pradesh into darkness. pic.twitter.com/LTXfGzDmDQ
— Ankita (अंकिता) ?? (@rightistankita) December 5, 2021
अंकिता नाम की एक अन्य यूजर ने घटना का दूसरा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इन्होंने डीएसपी अनिरुद्ध सिंह पर हमला करने की कोशिश की. यह धारा 353 के तहत अपराध है. कृपया यूपी के लोग, इस पार्टी को वोट न दें, वे उत्तर प्रदेश को फिर से अंधेरे में ले जाएंगे.’