scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी, मामला दर्ज

अफजलपुर थाने के निरीक्षक ओपी तंतवार ने स्कूल के प्राचार्य के हवाले से बताया कि महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का पहले भी एक हाथ क्षतिग्रस्त गया था, जिसे स्कूल प्रबंधन ने ठीक करवाया था.

Text Size:

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के गांव गुजरबर्डिया में मंगलवार रात को एक सरकारी स्कूल के मैदान में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को ग्राम गुजरबर्डिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में लगी गांधीजी की आदमकद प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया.

अफजलपुर थाने के निरीक्षक ओपी तंतवार ने स्कूल के प्राचार्य के हवाले से बताया कि महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का पहले भी एक हाथ क्षतिग्रस्त गया था, जिसे स्कूल प्रबंधन ने ठीक करवाया था.

तंतवार ने बताया कि प्राचार्य गंगाधर पंवार की शिकायत पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें: नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट


 

share & View comments