scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गोवा के मुक्ति दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

शाह ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को शायद यह जानकारी न हो कि 1961 तक भारतीयों को गोवा जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती थी और देशभक्तों द्वारा किए गए महान बलिदानों के बाद ही यह राज्य भारत का अभिन्न अंग बन पाया।

भारतीय सशस्त्र बलों ने 1961 में ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया था। इस सफलता का उत्सव मनाने के लिए हर साल ‘गोवा मुक्ति दिवस’ मनाया जाता है।

शाह ने मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गोवा मुक्ति दिवस पर गोवावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। आज की मौजूदा पीढ़ी को शायद यह जानकारी न हो कि 1961 तक भारतीयों को गोवा जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ती थी। प्रभाकर वैद्य, बाला राय मापारी, नानाजी देशमुख और जगन्नाथ राव जोशी जैसी कई महान शख्सियत इसके खिलाफ खड़ी हुईं और गोवा की मुक्ति के लिए लड़ाई लड़ी।’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे देशभक्तों के महान बलिदानों के फलस्वरूप गोवा भारत का अभिन्न अंग बना। मैं उन सभी महान विभूतियों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने गोवा की स्वतंत्रता के लिए अथाह पीड़ा सहन की।’’

शाह ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्ला खान और रोशन सिंह सहित काकोरी ट्रेन कांड के क्रांतिकारियों को उनकी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

गृह मंत्री ने कहा कि उनके बलिदान ने ‘काकोरी ट्रेन कांड’ के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम को नयी ऊर्जा प्रदान की और ब्रिटिश शासन की नींव को हिला दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्ला खान और रोशन सिंह को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि। उनके बलिदान को याद करता हूं, जिसने ‘काकोरी ट्रेन कांड’ के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम को नयी ऊर्जा प्रदान की और ब्रिटिश शासन की नींव को हिला दिया।’’

गृह मंत्री ने कहा कि इन स्वतंत्रता सेनानियों ने न केवल इस संकल्प को साकार किया कि देश के संसाधन और मेहनती जनता द्वारा उत्पादित वस्तुएं सही मायने में जनता की ही संपत्ति हैं।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments