scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशकर चोरी और जुए के मामले में वांछित भगोड़े को संयुक्त अरब अमीरात ने निर्वासित किया

कर चोरी और जुए के मामले में वांछित भगोड़े को संयुक्त अरब अमीरात ने निर्वासित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) गुजरात पुलिस द्वारा कथित कर चोरी, अवैध जुआ और धन शोधन के मामले में वांछित एक भगोड़े को शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात ने निर्वासित करके भारत भेज दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई ने राज्य पुलिस, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर एक अभियान चलाया, जिसमें यह सफलता मिली ।

उन्होंने बताया कि हर्षित बाबूलाल जैन के खिलाफ इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी किया था और वह संयुक्त अरब अमीरात में था।

सीबीआई प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘ कर चोरी, अवैध जुआ और धन शोधन के मामले में हर्षित बाबूलाल जैन गुजरात पुलिस द्वारा वांछित था। इससे पहले सीबीआई ने गुजरात पुलिस के अनुरोध पर नौ अगस्त, 2023 को इंटरपोल के माध्यम से हर्षित बाबूलाल जैन के खिलाफ रेड नोटिस जारी करवाया था। आरोपी को यूएई से निर्वासित किया गया और पांच सितंबर 2025 को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया।’’

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments