त्रिशूर (केरल), छह नवंबर (भाषा) केरल के त्रिशूर में मूरिंगूर के पास एक खड़ी लॉरी के पिछले हिस्से से मोटरसाइकिल के टकरा जाने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान मूरिंगूर के कट्टप्पुरम निवासी गॉडसन (19) और कडुकुट्टी के अन्ननाड निवासी इमैनुअल (18) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार रात 9:15 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 544 पर चलाकुडी-मूरिंगूर अंडरपास के निकट हुई।
दोनों युवक चलाकुडी में फिल्म देखने जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल एक खड़ी लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि टक्कर तब हुई जब युवकों ने सड़क के बाईं ओर से एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की।
उसने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने तमिलनाडु में पंजीकृत उस लॉरी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़ी पाई गई थी।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को परिजनों को सौंप दिया गया है।
भाषा सुमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
