scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशत्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो संदिग्ध बांग्लादेशी तस्करों को मार गिराया गया

त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो संदिग्ध बांग्लादेशी तस्करों को मार गिराया गया

Text Size:

अगरतला, 26 जुलाई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्रिपुरा के दक्षिणी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेश के दो संदिग्ध तस्करों को मार गिराया। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ की गोलीबारी में एक अन्य बांग्लादेशी घायल हो गया जबकि भारत के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार तड़के अमजदनगर में हुई।

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘बीएसएफ के जवान सीमा पर कड़ी निगरानी रख रहे थे, तभी उन्होंने तस्करी का एक प्रयास होते देखा। जैसे ही उन्होंने रोकने की कोशिश की तो वे (तस्कर) हिंसक हो गए। सुरक्षाकर्मियों को आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तीन तस्करों को गोली लगी और वे जमीन पर गिर पड़े। उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य को उनके साथी वापस बांग्लादेश ले गए।’’

अधिकारी ने बताया कि उन्हें बांग्लादेश के परशुराम उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनमें से एक ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे व्यक्ति का इलाज जारी है।

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 15 लाख रुपये मूल्य की दवाइयों की खेप बरामद की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मारे गए बांग्लादेशी तस्कर का शव बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) अधिकारियों की मौजूदगी में पड़ोसी देश के अधिकारियों को सौंप दिया गया।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘कमांडेंट स्तर की एक फ्लैग मीटिंग भी हुई और बीजीबी अधिकारियों ने बीएसएफ द्वारा की गई कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की। लेकिन हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, तस्करों के हिंसक होने पर बीएसएफ को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।’’

त्रिपुरा पुलिस के सहायक महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) रणधीर देबबर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तस्करी के प्रयास के सिलसिले में भारत के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

भाषा प्रीति अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments