जम्मू, 18 फरवरी (भाषा) जम्मू से एक सप्ताह पहले कथित तौर पर अपहृत की गईं दो नाबालिग बहनों को छत्तीसगढ़ से बचाया गया और उनके परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया की छत्तीसगढ निवासी आरोपी शिवा दास व मनोज कुमार को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
उन्होंने बताया कि जम्मू के जानीपुर पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने अपनी 16 और 17 वर्षीय लड़कियों के अपहरण की शिकायत दी थी। इसमें व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि जानीपुर कॉलोनी में रहने वाले शिवा दास और मनोज कुमार ने लड़कियों को अगवा किया है।
पुलिस ने बताया कि तत्काल एक विशेष दल गठित किया गया और व्यापक जांच, खुफिया जानकारी जुटाने और समन्वित प्रयासों के बाद लड़कियों को सोमवार को छत्तीसगढ़ के बलूदा से बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि दोनों लड़कियों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है।
इसी बीच, 14 जनवरी को डोडा जिले के गंडोह इलाके में अपने गांव से लापता हुई एक लड़की को पंजाब से बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि लड़की को सोमवार को पठानकोट से बचाया गया और बाद में उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया।
भाषा
पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.