scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशमंगलुरु में सांप्रदायिक तनाव के बीच दो लोगों पर हमला, पुलिस जांच में जुटी

मंगलुरु में सांप्रदायिक तनाव के बीच दो लोगों पर हमला, पुलिस जांच में जुटी

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), दो मई (भाषा) मंगलुरु समेत तटीय कर्नाटक के अनेक इलाकों में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव और बृहस्पतिवार शाम विहिप कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद शुक्रवार को मंगलुरु और आसपास के इलाकों में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों पर हमला किया गया जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने देर शाम जारी विज्ञप्ति में बताया कि वह इन हमलों और दक्षिण कन्नड़ जिले में हाल की घटनाओं के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार कुंतीकन में हुए हमले के संबंध में सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया गया और जांच जारी है।

इस प्रकार की पहली घटना में कार सवार अज्ञात हमलावरों ने कुंतीकन इलाके के पास मछली व्यापार से जुड़े उल्लाल निवासी लुकमान पर हमला करने का प्रयास किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक राहगीर महिला द्वारा शोर मचाने पर हमलावर मौके से भाग गए आर लुकमान की जान बच गयी। लुकमान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हमले के प्रयास के सीसीटीवी फुटेज को जांचकर्ता खंगाल रहे हैं और घटना में शामिल हमलावरों की तलाश की जा रही है।

मंगलुरु के बाहरी इलाके कन्नूर में हुई एक अन्य घटना में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने एक अन्य युवक नौशाद पर उस समय हमला कर दिया जब वह कथित तौर पर बाजार जा रहा था। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये दोनों घटनाएं एक मई को यहां हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की नृशंस हत्या के बाद तटीय कर्नाटक में बढ़े सांप्रदायिक तनाव के बीच हुई हैं। लिहाजा पुलिस इन घटनाओं में आपसी संबन्ध की भी जांच कर रही है।

इस बीच बीती रात हुए सुहास शेट्टी हत्याकांड के बाद मंगलुरु पुलिस ने शांति और सद्भाव बिगाड़ने के इरादे से सोशल मीडिया पर भड़काऊ और घृणास्पद पोस्ट करने वाले व्यक्तियों और समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जन भर मामले पंजीकृत किए हैं।

उसने बंद के दौरान हुई हिंसा और मारपीट की घटनाओं के संबंध में भी अलग से मामले दर्ज किए हैं।

पुलिस की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बाजपे थानाक्षेत्र के किन्निपदावु में सुहास शेट्टी की हत्या के बाद कुछ व्यक्तियों और समूहों ने सोशल मीडिया पर भड़काने और नफरत फैलाने वाले पोस्ट किए। मंगलुरु शहर के विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं।

भाषा, इन्दु राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments