देवघर (झारखंड), 28 फरवरी (भाषा) खुद को एक कंपनी का निदेशक बताकर एक व्यक्ति से 82 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो लोगों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुमित प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मेलबर्न में रहने वाले भारतीय व्यक्ति साजी जॉन को क्रिप्टो करेंसी में 82 लाख रुपये निवेश करने का प्रलोभन देकर निवेश का शत प्रतिशत वापस मिलने का आश्वासन दिया था।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को देवघर के विलियम्स इलाके से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 22 एटीएम कार्ड, दो क्रेडिट कार्ड, एक पासबुक, चार चेकबुक और तीन लैपटॉप बरामद किये गये।
भाषा सुभाष देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.