scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, दो लोगों की मौत

मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, दो लोगों की मौत

Text Size:

शिलांग/ईटानगर, पांच अप्रैल (भाषा) मेघालय में बारिश के बाद हुए भूस्खलन से कई मकान बह गए तथा कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की बारिश के कारण भूस्खलन हुआ ,जिससे सड़क संपर्क कट गया और सामान्य जनजीवन बाधित हो गया।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मेघालय में पिछले 24 घंटे के दौरान भूस्खलन की सात घटनाएं हुईं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि ईस्ट खासी हिल्स जिले के मौलात गांव में रोहित क्षीयर (14) और दिलीबोन तांगसांग (35) नामक दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, उम्ब्लाई गांव में भूस्खलन से दो घर और दो दुकानें बह गईं।

अधिकारी के मुताबिक, थांगबनाई-मौलिंगोत सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा एक वाहन बह गया। उन्होंने कहा कि सड़क पर से मलबा हटाने का काम जारी है।

अधिकारी के अनसार, लिंगशिंग गांव में भूस्खलन से पांच घर बर्बाद हो गए और एक व्यक्ति को मामूली चोट आई, जबकि वहिंगडोह में वहुमखराह नदी के पास भूस्खलन से सड़क का एक हिस्सा बह गया।

अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की बारिश के कारण भूस्खलन हुआ ,जिससे सड़क संपर्क कट गया और सामान्य जनजीवन बाधित हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच दिनों में इस पूर्वोत्तर राज्य में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है और मौसम कार्यालय ने अगले 48 घंटों में और बारिश होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में 15 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में लगातार बारिश के चलते राजधानी ईटानगर के कई स्थानों पर भूस्खलन हुए, जिससे कमजोर इमारतों के लिए खतरा पैदा हो गया है।

उपायुक्त तालो पोरोम ने जोखिम वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है।

अधिकारियों ने कहा कि बारिश के कारण कई पुल ढह गए हैं,वहीं चीन की सीमा के पास बसे अन्जॉ जिले में सड़कें बह गईं। उन्होंने बताया कि नामसाई, चांगलांग और तिरप जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति की सूचना है।

लोहित जिला प्रशासन ने भी खराब मौसम के मद्देनजर अन्जॉ की यात्रा करने से बचने के लिए यातायात परामर्श जारी किया है।

अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जीर्णोद्धार का काम चल रहा हैं

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments