scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशखराब मौसम के कारण कोलंबो की दो उड़ानें तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ी गईं

खराब मौसम के कारण कोलंबो की दो उड़ानें तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ी गईं

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 19 नवंबर (भाषा) पश्चिम एशिया क्षेत्र से श्रीलंका के कोलंबो जा रहे दो विमानों को बुधवार को खराब मौसम के कारण तिरुवनंतपुरम के अंतररष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया।

तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड(टीआईएएल) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तिरुवनंतपुरम में उतारा गया है जिनमें से एक इस्तांबुल से आ रहा तुर्किश एयरलाइन का एक विमान था, जिसमें कुल 258 यात्री और 10 विमानकर्मी सवार थे। वहीं, दूसरा विमान श्रीलंकन एयरलाइंस का था, जो सऊदी अरब के दम्माम से आ रही थी, जिसमें आठ विमानकर्मियों सहित कुल 188 लोग सवार थे।

टीआईएएल ने बताया कि दोनों उड़ानें तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर सुबह करीब सात बजे सुरक्षित उतर गईं और वहां मौसम साफ होने के बाद ये विमान कोलंबो के लिए क्रमशः सुबह 8.38 और 8.48 मिनट पर रवाना हुए।

भाषा प्रचेता वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments