गुना (मप्र), तीन जून (भाषा) मध्य प्रदेश के गुना जिले में शुक्रवार को रेत ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से 11 और 12 साल की आयु के दो लड़कों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा अमरोद और सिमरोद गांव के बीच शुक्रवार दोपहर को उस समय हुआ जब तीन बच्चे रेत से लदी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठ कर जा रहे थे और ट्रॉली पलट गई जिसमें तीनों बच्चे उसके नीचे दब गए।
उन्होंने कहा कि राज्य के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया जो उस समय वहां से निकल रहे थे, वहां पर रुक कर बच्चों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
अधिकारी ने बताया कि दो बच्चे अजय ऊदिया (11) और अनिल लोढ़ा (12) की मौत हो गयी जबकि तीसरा बच्चा घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं दिमो धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.