scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशआयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में अस्पताल संचालक डॉक्टर सहित दो गिरफ्तार

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में अस्पताल संचालक डॉक्टर सहित दो गिरफ्तार

Text Size:

भोपाल, तीन जून (भाषा) मध्य प्रदेश पुलिस की अपराध शाखा ने आयुष्मान भारत योजना में लाखों रुपये का कथित फर्जीवाड़ा करने के आरोप में भोपाल के एक निजी अस्पताल के संचालक और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

भोपाल पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आयुष्मान भारत योजना में लगभग 200 मरीजों के उपचार में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये के गबन के आरोप में डॉ. विवेक सिंह परिहार और उनके एक सहयोगी अमित इंगले को भादंवि की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

कुमार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में बिचौलिये के जरिए मरीजों को भर्ती कर अधिक बिल राशि अथवा पूरी की पूरी फर्जी बिल राशि लगाये जाते थे। आरोप है कि ऐसे मरीजों के फर्जी उपचार में लाखों रुपये का गबन किया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में आरोपियों से आगे पूछताछ करने के लिए अदालत में उनके रिमांड पर देने की अपील की है।

भाषा दिमो धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments