scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशओडिशा में बैंक लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार

ओडिशा में बैंक लूटने के दो आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

भद्रक, तीन अगस्त (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में एक बैंक में हुई लूट में कथित संलिप्तता में एक पूर्व कर्मचारी सहित दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चार नकाबपोश बदमाशों ने 11 जून को बैंक में घुसकर बंदूक के बल पर 7.54 लाख रुपये लूट लिए थे। घटना के बाद, बैंक अधिकारियों ने तिहिडी थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू हुई।

जांच के दौरान, पुलिस ने 2,000 रुपये, चार मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक वाहन बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बैंक के पूर्व कर्मचारी प्रह्लाद राउत और कंधमाल जिले के निवासी अनिल बेहरा के रूप में हुई है।

भद्रक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरूप अभिषेक बेहरा ने कहा, ‘‘दो आरोपी अभी फरार हैं। हमें उनके ठिकानों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही पकड़ लेंगे।’’

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments