गोरखपुर, 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर उसके शव को 400 मीटर तक घसीटकर गेहूं के खेत में फेंकने के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि युवक की हत्या के सिलसिले में दो संदिग्धों अमरदीप शर्मा और जोगिंदर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है और अपराध में इस्तेमाल एक चाकू तथा फावड़ा भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दुबे गांव निवासी सत्यम (24) की शुक्रवार रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को 400 मीटर तक घसीटकर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था।
उसने बताया कि पुरानी रंजिश से जुड़ी इस हत्या के बाद सत्यम के परिवार ने विरोध-प्रदर्शन किया था और न्याय तथा आर्थिक सहायता की मांग की थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने अपने साथियों बृजमोहन शर्मा और हेमंत उर्फ मोनू शर्मा के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते सत्यम की हत्या की।
कुमार के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि अमरदीप शर्मा पर दंगा और मारपीट से संबंधित मामले दर्ज हैं, जबकि जोगिंदर शर्मा पर मारपीट, धमकी और अतिक्रमण सहित कई आरोप हैं।
कुमार ने कहा कि बरामद हथियारों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.