scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशटीवीके प्रमुख विजय ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

टीवीके प्रमुख विजय ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की

Text Size:

(फोटो के साथ)

चेन्नई, 28 सितंबर (भाषा) तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय ने 27 सितंबर को करूर में अपनी पार्टी की रैली के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को रविवार को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

अभिनेता से नेता बने विजय ने कहा कि वह घटना से बेहद दुखी हैं। इस घटना में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।

उन्होंने सोशल मीडिया पर रविवार को किए गए एक पोस्ट में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जो नुकसान हुआ है उसे देखते हुए यह रकम कुछ भी नहीं है। मुझे पता है कि आपको जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। यह एक अपूरणीय क्षति है। हालांकि, इस घड़ी में आपके साथ खड़ा होना और आपका दुख साझा करना मेरा कर्तव्य है।’’

उन्होंने कहा कि वह घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं और आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments