scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'मैं यही हूं आपके पास...' परिवार ने साझा किया शीज़ान की मां को भेजा गया तुनिषा शर्मा का मैसेज 

‘मैं यही हूं आपके पास…’ परिवार ने साझा किया शीज़ान की मां को भेजा गया तुनिषा शर्मा का मैसेज 

तुनिषा ने शीज़ान की मां को कथित तौर पर मैसेज किया था कि, 'जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा मुझे पता है आप या अप्पी (बहन) हमेशा खड़े रहोगे. बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से. फिक्र न करें सब ठीक होगा. मैं यही हूं आपके पास.'

Text Size:

मुंबई: शीज़ान खान के परिवार ने कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली तुनिषा शर्मा के एक चैट साझा किया है. दिवंगत अभिनेत्री के 21वें जन्मदिन पर साझा किए गए चैट मैसेज जो की संकेत देता है कि तुनिषा का शीज़ान की मां के साथ एक करीबी रिश्ता था. 6 अक्टूबर के चैट में, जिसे शीज़ान खान के परिवार ने साझा किया, तुनिषा शर्मा ने शीज़ान की मां को टेक्स्ट किया था, जिसके जवाब में शीज़ान की मां ने उस पर प्यार जताया, उसके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की थी.

तुनिषा ने शीज़ान की मां को कथित तौर पर मैसेज किया था कि, ‘जब मेरे साथ कोई नहीं खड़ा मुझे पता है आप या अप्पी (बहन) हमेशा खड़े रहोगे. बहुत प्यार करती हूं आप दोनों से. फिक्र न करें सब ठीक होगा. मैं यही हूं आपके पास.’

शीज़ान की मां ने जवाब देते हुए लिखा, ‘तुम हमेशा खुश रहो बेटा, तुम्हारी हेल्थ सही रहे बस आमीन.’

इससे पहले शीज़ान खान के परिवार ने एक ऑडियो जारी किया था, जिसे अभिनेत्री तुनिषा का बताया गया था. ऑडियो में परिवार ने दावा किया था कि अभिनेत्री इसमें शीज़ान की मां को ‘अम्मा’ के तौर पर जिक्र कर रही थीं.

परिवार के अनुसार, यह ऑडियो पिछले साल 5 सितंबर का है जिसमें तुनिषा को शीज़ान की मां से बात करते हुए सुना जा सकता था. हालांकि जारी किए ऑडियो में शीज़ान की मां को बोलते हुए नहीं सुना जा सकता.

तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा शीज़ान खान और उनके परिवार पर ढेर सारे आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में शीज़ान का परिवार पहली बार मीडिया के सामने आया.

शीज़ान खान का परिवार ने तुनिषा शर्मा की मां के लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया था. शीज़ान की बहन फलक नाज़ ने कहा था कि तुनिषा उसकी बहन की तरह थी.

नाज ने कहा, ‘हमने तुनिषा के जन्मदिन की भी योजना बनाई थी और उनकी मां को भी इसके बारे में पता था.’ उन्होंने मीडिया के सामने हर चीज को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘तुनिषा काम नहीं करना चाहती थी, वह घूमना चाहती थी. लेकिन उनकी मां उसका खयाल नहीं रख सकीं.’

नाज़ ने आरोप लगाया, ‘तुनिषा शर्मा आज जीवित होती अगर उनकी मां उसका खयाल कर पातीं.’

इससे पहले, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शीज़ान की बहन और को-एक्टर फलक नाज़ तुनिषा शर्मा की मां पर उसे ‘उपेक्षित’ करने का आरोप लगाया था और कहा था कि दिवंगत एक्टर का डिप्रेशन उसके बचपन के एक ट्रॉमा की वजह से था.

फलक नाज़ ने यह भी नकारा था कि शीज़ान की तुनिषा के अलावा कोई और गर्लफ्रैंड थी, और गलत नैरेटिव चलाने का आरोप लगाया था.

फलक नाज़ ने कहा था, ‘शीज़ान की और गर्लफ्रैंड नहीं थी. उस लड़की को बयान दर्ज कराने की मांग की थी. छिपी तौर पर कोई गर्लफ्रैंड नहीं है.’

दुर्भाग्यवश, तुनिषा के दाह संस्कार के दिन फलक ने घोषणा की थी कि वे मीडिया से बात करेंगी और मामले पर अपना पक्ष रखेंगी.

उनसे पहले, शीज़ान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया था कि तुनिषा के चाचा पवन शर्मा दिवंगत एक्टर के ‘पूर्व प्रबंधक’ थे, और उन्हें उनके कठोर व्यवहार के कारण बाहर कर दिया गया था.

उन्होंने कहा, ‘तुनिषा के तथाकथित चाचा पवन शर्मा उसके पूर्व मैनेजर थे, चार साल पहले उन्हें बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह उसके (तुनिषा) के मामलों में दखल देते रहते थे और उसके साथ कठोर व्यवहार करते थे.’

शीज़ान के एडवोकेट ने आरोप लगाया कि तुनिषा चंडीगढ़ के अपने ‘अंकल’ से डरती थी, जिसने उसकी मां वनिता को तुनिषा का गला घोंटने के लिए उकसाया था.

उन्होंने कहा, ‘संजीव कौशल का नाम सुनते ही तुनिशा बहुत घबरा जाती थी. संजीव कौशल के उकसाने पर तुनिषा की मां ने उसका फोन तोड़ दिया और गला दबाने की कोशिश की थी.

शीज़ान खान कथित तौर पर तुनिषा शर्मा को डेट कर रहे थे, जो कि कथित तौर पर 24 दिसंबर को टीवी सेट पर झूलती हुई पाई गई थी, एक पखवाड़े के बाद दोनों ने कथित तौर पर अपने कुछ महीनों के लंबे रिश्ते को तोड़ दिया था.

अभिनेत्री के निधन के कुछ घंटों के भीतर, शीज़ान खान जिन्होंने 20 साल इस एक्टर के साथ ‘अली बाबा दास्तान-ए-कबूल’ में साथ काम किया था, सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.


यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग की पहचान- चाय खो रही अपनी महक, नेपाल ही केवल समस्या नहीं 


 

share & View comments