scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशट्रंप के फैसलों का अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा: रेवंत रेड्डी

ट्रंप के फैसलों का अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा: रेवंत रेड्डी

Text Size:

हैदराबाद/नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर भारी टैरिफ (शुल्क) लगाने के फैसले का अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा।

रेड्डी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भारतीयों को वीजा और दाखिला देने से इनकार किया गया, तो अमेरिकी शैक्षणिक संस्थान और अन्य भारत में अपने परिसर स्थापित कर सकते हैं।

रेड्डी ने कहा, “यह अकेले हमारी अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं करने वाला है, यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करेगा… यदि वे वीजा देने के अनिच्छुक हैं, यदि वे भारतीयों को दाखिला देने के अनिच्छुक हैं, तो वे सभी संस्थान भारत आने वाले हैं।”

उन्होंने कहा कि ट्रंप की अचानक घोषणाएं करने की शैली लंबे समय तक काम नहीं करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए रेड्डी ने कहा, “तेलंगाना में भी एक ट्रंप था, लेकिन लोगों ने उस ट्रंप को हटा दिया। कोई भी जो मनमाने ढंग से प्रशासन चलाता है, वह ट्रंप हो सकता है। ट्रंप की मनमानी की शैली लंबे समय तक काम नहीं करेगी।”

रेड्डी ने यह भी कहा कि तेलंगाना ‘भारत फ्यूचर सिटी’ विकसित कर रहा है, जिसे देश के सबसे उन्नत शहरी केंद्रों में से एक के रूप में वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments