scorecardresearch
Sunday, 12 October, 2025
होमदेशतेलंगाना में ‘बलात्कार’ का शिकार हुई आदिवासी महिला की मौत

तेलंगाना में ‘बलात्कार’ का शिकार हुई आदिवासी महिला की मौत

Text Size:

हैदराबाद, 12 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के मेडक जिले में कथित रूप से बलात्कार का शिकार हुई 33 वर्षीय आदिवासी महिला की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

महिला एक दिहाड़ी मजदूर थी और मजदूरी करने के लिए शुक्रवार को अपने घर से निकली थी। कुछ निवासियों ने शनिवार सुबह महिला को कुलचरम मंडल में एक पेड़ के नीचे बेहोश पड़े देखा था और पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। महिला के सिर पर चोट का निशान था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पांच बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि उसे पहले एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में हैदराबाद के एक अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन शनिवार रात रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि महिला के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर शुरू में बलात्कार और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था जिसे महिला की मौत के बाद अब हत्या के मामले में बदल दिया गया है।

उन्होंने महिला से सामूहिक बलात्कार किए जाने की खबरों पर कहा कि वे जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments