scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशहैदराबाद में मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान यातायात पुलिसकर्मी को धमकी, प्राथमिकी दर्ज

हैदराबाद में मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान यातायात पुलिसकर्मी को धमकी, प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

हैदराबाद, 19 सितंबर (भाषा) गत 14 सितंबर को यहां मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान शोर नहीं करने और यातायात अवरुद्ध नहीं करने के लिए कहने पर ड्यूटी पर तैनात एक यातायात पुलिसकर्मी को कथित तौर पर धमकाने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जुलूस की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक यातायात होमगार्ड की शिकायत के बाद पुलिस ने 17 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब वह सिटी कॉलेज एक्स रोड पर ड्यूटी पर था, तो मिलाद-उन-नबी जुलूस में भाग लेने वाले व्यक्तियों के एक समूह ने जानबूझकर वाहनों को रोककर यातायात जाम कर दिया।

पुलिसकर्मी ने उन्हें यातायात अवरोध कम करने के लिए आगे बढ़ने की सलाह दी। बाद में, वे लोग मोटरसाइकिल पर आए और एक अस्पताल के सामने अपना उपद्रवी व्यवहार दोहराया और ध्वनि प्रदूषण किया।

प्राथमिकी के अनुसार जब यातायात पुलिसकर्मियों ने अस्पताल के पास शांति बनाए रखने की अपील करते हुए उन्हें दोबारा समझाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

प्राथमिकी भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है, जिनमें सार्वजनिक सेवक के कार्य में बाधा डालना और आपराधिक धमकी देना शामिल है।

हैदराबाद सिटी पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पोस्ट में कहा गया है, ‘मामले की जांच हुसैनी आलम थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है। हम शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सामुदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

घटना का एक कथित वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया गया है।

भाषा कैलाश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments