scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशज़मीनी स्तर पर बाधाओं को दूर करने के लिए सरकार नवंबर के अंत तक जारी करेगी 'सरलीकृत' दिव्यांगता प्रमाणपत्र

ज़मीनी स्तर पर बाधाओं को दूर करने के लिए सरकार नवंबर के अंत तक जारी करेगी ‘सरलीकृत’ दिव्यांगता प्रमाणपत्र

दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तीकरण विभाग मानदंडों को सरल बनाने के लिए विशेषज्ञ समितियों के साथ काम कर रहा है. कार्यकर्ताओं ने मौजूदा प्रक्रिया पर चिंता जताई और UDID जारी करने में तेजी लाने की मांग की.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र और विशिष्ट पहचान पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने मूल्यांकन दिशानिर्देशों को संशोधित कर रही है. सरकारी अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तीकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा इस साल नवंबर के अंत तक संशोधित दिशानिर्देशों को अधिसूचित करने की संभावना है.

दिव्यांगता प्रमाणीकरण एक विशिष्ट विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) प्राप्त करने के लिए आवश्यक है – जो कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी सिंगल-प्वाइंट दस्तावेज़ है.

कार्यकर्ता मौजूदा मूल्यांकन मानदंडों, जैसे प्रमाणपत्रों के आवधिक नवीनीकरण की आवश्यकता के कारण दिव्यांगता मूल्यांकन कराने में होने वाली कठिनाई के बारे में शिकायत करते रहे हैं.

अधिकारियों के अनुसार, दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत सूचीबद्ध सभी 21 दिव्यांगताओं के लिए दिशानिर्देशों को अंतिम रूप देने के लिए डीईपीडब्ल्यूडी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ काम कर रहा है.

डीईपीडब्ल्यूडी सचिव राजेश अग्रवाल ने दिप्रिंट को बताया, “हम अगले महीने आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम में उल्लिखित 21 दिव्यांगताओं के प्रमाणीकरण के लिए संशोधित मानक संचालन प्रक्रियाओं [एसओपी] को अधिसूचित करेंगे. पिछले कुछ महीनों से हम एसओपी को और सरल बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की छह-सात विशेषज्ञ समितियों के साथ काम कर रहे हैं. हम नवंबर के अंत तक एसओपी को अधिसूचित करने की योजना बना रहे हैं,”

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पिछले साल मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियां चलने संबंधी दिव्यांगता, देखने में अक्षमता, सुनने संबंधी दिक्कत, विकास संबंधी विकार, मानसिक बीमारी, रक्त विकार और कई विकारों के लिए एसओपी की समीक्षा करने के लिए हैं.

डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा के अनुसार, इसका उद्देश्य दिव्यांगों के लिए प्रमाणन प्रक्रिया को तेज और परेशानी मुक्त बनाना है.

उन्होंने कहा, “जमीनी स्थिति और प्रमाण पत्र जारी करते समय लोगों और चिकित्सा पेशेवरों के सामने आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिशा-निर्देशों को संशोधित करने की आवश्यकता महसूस की गई.”

2016 में संसद द्वारा पारित, दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम ने विकलांग व्यक्ति अधिनियम 1995 का स्थान ले लिया. यह अधिनियम, जो अप्रैल 2017 में लागू हुआ, ने न केवल दिव्यांगता के तहत श्रेणियों की संख्या में वृद्धि की, बल्कि अन्य बातों के अलावा, वृद्धि भी की. दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण – सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों में तीन प्रतिशत से चार प्रतिशत और सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत से पांच प्रतिशत तक.

2016 का अधिनियम 21 दिव्यांगताओं को मान्यता देता है – जिसमें सिकल सेल रोग, थैलेसीमिया और ऑटिज़म जैसी 14 दिव्यांगताएं शामिल हैं – जो विकलांग व्यक्ति अधिनियम, 1995 में नहीं थीं.

2016 अधिनियम के अधिसूचित होने के बाद, सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 2017 में विभिन्न निर्दिष्ट दिव्यांगताओं के प्रमाणीकरण के लिए मूल्यांकन और प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश जारी किए.

फेडरेशन ऑफ इंडियन थैलेसेमिक्स की अध्यक्ष शोभा तुली जैसे कार्यकर्ताओं के अनुसार, कानून ने शुरुआत में विकलांगता प्रमाणपत्रों के वार्षिक नवीनीकरण को अनिवार्य किया था, जिसे पिछले साल संशोधित करके तीन साल कर दिया गया था. लेकिन वह स्थाई दिव्यांगता प्रमाण पत्र मांगती है.

उन्होंने कहा,“ये विकार प्रकृति में प्रगतिशील हैं. हमने अनुशंसा की है कि स्थायी प्रमाणपत्र जारी किया जाना चाहिए.’ हमने विकलांगता और उसकी सीमा की जांच करते समय किए जाने वाले चिकित्सा परीक्षणों में कुछ बदलावों की भी सिफारिश की है.”

डीईपीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा के अनुसार, देश भर में अब तक करीब 99 लाख यूडीआईडी जारी किए जा चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः TMC के ‘दिल्ली चलो मार्च’ पर BJP नेता गिरिराज सिंह का वार — ‘ममता किम जोंग की तरह व्यवहार कर रही हैं’ 


कार्यकर्ता चाहते हैं कि UDID जारी करने की प्रक्रिया तेज़ हो

इस साल 1 अप्रैल से केंद्र सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए 17 केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए यूडीआईडी अनिवार्य कर दिया है.

हालांकि, दिव्यांगता अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि विशिष्ट विकलांगता पहचान जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाना महत्वपूर्ण है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार (एनसीटी) के दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पूर्व राज्य आयुक्त टी.डी. धारियाल ने दिप्रिंट को बताया, “आज भी, दिव्यांग व्यक्तियों को यूडीआईडी बनवाने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सबसे पहले, पूरी प्रणाली ऑनलाइन है.”

उन्होंने कहा: “शहरों में, लोगों के लिए इसके लिए आवेदन करना अभी भी संभव है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में ज्यादा लोग इसके लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं. प्रक्रिया पर गौर करने की जरूरत है. दूसरा, यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि कार्ड 30 दिनों के भीतर जारी किए जाएं.’

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, यूडीआईडी के लिए आवेदन करने के लिए, दिव्यांग व्यक्ति को ऑनलाइन एक फॉर्म भरना होगा. फॉर्म को मुख्य चिकित्सा अधिकारी या जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाता है, जो फिर व्यक्ति को विशेषज्ञ द्वारा मूल्यांकन के लिए भेजता है.

मंत्रालय के पोर्टल के अनुसार, बोर्ड “दिव्यांगता के प्रतिशत और प्रकार, विकलांगता प्रमाणपत्र की वैधता और दिव्यांगजन के ऐसे अन्य मुद्दों पर निर्णय लेता है”. मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के आधार पर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला चिकित्सा अधिकारी यूडीआईडी जारी करते हैं.

हालांकि, धारियाल ने दावा किया कि विशेषज्ञ अक्सर अनुपलब्ध रहते हैं, जिससे दिव्यांगों को अस्पतालों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं.

उन्होंने कहा, “सिस्टम को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता है ताकि लोगों को अस्पताल के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें. मरीजों को तभी बुलाया जाना चाहिए जब डॉक्टर उपलब्ध हों.”

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः पीने के पानी से लेकर 4G तक- कमजोर आदिवासी समूहों के लिए मोदी सरकार शुरू करेगी 15,000 करोड़ रुपये का मिशन


 

share & View comments