scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशपीने के पानी से लेकर 4G तक- कमजोर आदिवासी समूहों के लिए मोदी सरकार शुरू करेगी 15,000 करोड़ रुपये का मिशन

पीने के पानी से लेकर 4G तक- कमजोर आदिवासी समूहों के लिए मोदी सरकार शुरू करेगी 15,000 करोड़ रुपये का मिशन

केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय प्रधानमंत्री पर्टिकुलरली वल्नरेबल ट्राइबल ग्रुप्स मिशन के लिए एक प्रस्ताव कैबिनेट को भेजने की प्रक्रिया में है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसार पेयजल आपूर्ति से लेकर 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करने तक, केंद्र सरकार 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अनुमानित 28 लाख कमजोर आदिवासी आबादी को बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का मिशन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान भी शामिल हैं.

विकास से अवगत आदिवासी मामलों के मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने दिप्रिंट को बताया कि केंद्रीय जनजातीय मामलों का मंत्रालय प्रधानमंत्री पर्टिकुलरली वल्नरेबल ट्राइबल ग्रुप्स मिशन के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेजने की प्रक्रिया में है.

इस साल बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित इस मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (PVTGs) को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है. मंत्रालय ने 11 हस्तक्षेपों की पहचान की है, जैसे आवास, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं, जल आपूर्ति, सड़क कनेक्टिविटी, 4G मोबाइल नेटवर्क, बिजली, शिक्षा, आंगनवाड़ी केंद्र, बहुउद्देशीय सुविधा केंद्र, आजीविका विकल्प और देश में पीवीटीजी गांवों या बस्तियों में 60 महत्वाकांक्षी PVTG ब्लॉकों (500 एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम में से) का विकास करना शामिल हैं.

गौरतलब है कि PVGTs भारत की अनुसूचित जनजातियों में अधिक असुरक्षित समूह हैं. केंद्र सरकार के अनुसार, पीवीटीजी “छोटे और कम विकसित गांवों/आवासों में पृथक, दूरदराज और कठिन क्षेत्रों में निवास करते हैं”. वर्तमान में 75 अधिसूचित पीवीटीजी हैं.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “हमें हाल ही में व्यय वित्त समिति (जो वित्त मंत्रालय के अधीन है) से मंजूरी मिली है. हम कैबिनेट की मंजूरी के लिए नोट तैयार करने की प्रक्रिया में हैं.”

अधिकारी ने कहा, हालांकि जनजातीय मामलों का मंत्रालय ‘विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के विकास’ के तहत सालाना 250 करोड़ रुपये आवंटित करता है, लेकिन यह पहली बार है, जब उनके लिए इतने बड़े पैमाने पर कल्याणकारी उपाय प्रस्तावित किए जा रहे हैं.

एक अन्य अधिकारी ने कहा, पीएम पीवीटीजी मिशन के तहत 15,000 करोड़ रुपये आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए तीन साल की अवधि में खर्च किए जाएंगे.

मार्च 2023 में संसद में पेश की गई एक संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा और झारखंड सहित 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लगभग 22,000 पीवीटीजी बस्तियां/गांव हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, चुनावी राज्य मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पीवीटीजी आबादी क्रमशः 4.1 लाख और 1.1 लाख है.

इस साल पांच राज्यों- राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं.

मंत्रालय के दूसरे अधिकारी ने कहा, “विभिन्न उपायों के प्रभावी और समय पर कार्यान्वयन के लिए, जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने अन्य मंत्रालयों से परामर्श करने के बाद दिशानिर्देशों का एक सेट तैयार किया है जो 11 हस्तक्षेपों के कार्यान्वयन में सहायक होंगे.”

पहले अधिकारी ने कहा कि अधिकांश पीवीटीजी बस्तियों में जल आपूर्ति, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं, स्कूल, सड़क और आवास कुछ प्रमुख आवश्यकताएं हैं.

अधिकारी ने कहा, “सभी हस्तक्षेप विभिन्न मंत्रालयों द्वारा उनकी चल रही कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किए जाएंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन पीवीटीजी बस्तियों को कवर किया गया है, योजनाओं में कुछ संशोधन की आवश्यकता है.”


यह भी पढ़ें: मैसूर पैलेस से लेकर मंदिर, मेट्रो और बड़े शहरों तक- कैसे कर्नाटक की महिलाएं ले रही हैं फ्री बस सेवा का आनंद


विश्लेषण, मानदंडों में बदलाव

केंद्र सरकार की योजना में बदलाव की आवश्यकता पर बात करते हुए, अधिकारियों ने कहा कि बड़ी संख्या में पीवीटीजी बस्तियां/गांव अधिकांश योजना के कार्यान्वयन के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं.

पहले अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर सरकारी योजनाएं, जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क विकास, चिकित्सा केंद्र, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र खोलना, जनसंख्या या दूरी के मानदंडों पर निर्भर करती हैं.

अधिकारी ने कहा, “उदाहरण के लिए, केंद्र सरकार की ग्राम सड़क योजना (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, या पीएमजीएसवाई) के तहत कवर होने के लिए एक गांव की आबादी 500 होनी चाहिए. लेकिन 22,000 पीवीटीजी गांवों में से करीब 15,000 गांव ऐसे हैं जिनकी आबादी 100 से कम है. इसलिए, हम मानदंडों में संशोधन करेंगे ताकि केंद्र सरकार की योजनाएं इन गांवों में लागू की जा सकें.”

आवास के लिए, जनजातीय मामले और ग्रामीण विकास मंत्रालय अंतर विश्लेषण कर रहे हैं ताकि केंद्र सरकार की किफायती आवास योजना – प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत घर उपलब्ध कराए जा सकें.

विश्लेषण में किसी व्यवसाय की मौजूदा स्थिति या एक सरकारी योजना की वांछित भविष्य की स्थिति से तुलना करना शामिल है ताकि अंतराल को पहचानने और बंद करने में मदद मिल सके.

अधिकारियों ने कहा कि पीवीटीजी को शामिल करने के लिए पीएमएवाई योजना में भी बदलाव करना होगा.

मंत्रालय के दूसरे अधिकारी ने कहा, “यह मानदंड कि भूमि का स्वामित्व व्यक्ति के पास होना चाहिए, पीवीटीजी के मामले में भी बदल दिया जाएगा, क्योंकि उनमें से अधिकांश वन क्षेत्रों में रहते हैं और उन्हें वन अधिकार अधिनियम के तहत भूमि प्रदान की गई है. हालांकि उन्हें ज़मीन उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन उस पर उनका ज़मीनी अधिकार नहीं है. इसलिए, पीवीटीजी को शामिल करने के लिए पीएमएवाई में एक संशोधन किया जाएगा.”

3,000 पीवीटीजी गांव ऐसे हैं जहां कोई मोबाइल नेटवर्क या 4G नेटवर्क नहीं है. अधिकारियों ने कहा कि संचार मंत्रालय के तहत दूरसंचार विभाग इन गांवों को मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

उन्होंने कहा कि जनजातीय मामलों का मंत्रालय PVTG बस्तियों के सभी घरों में बिजली पहुंचाने के लिए गांवों में मिनी ग्रिड स्थापित करने के लिए बिजली मंत्रालय के साथ चर्चा कर रहा है.

दूसरे अधिकारी ने कहा, “पीवीटीजी गांवों में कुछ घर ऐसे हैं जिनमें बिजली नहीं हैं. दोनों मंत्रालय ऐसे घरों की पहचान करने और मिनी ग्रिड स्थापित करने की संभावना तलाशने पर काम कर रहे हैं. यदि यह संभव नहीं है, तो इन घरों को नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की योजनाओं के माध्यम से सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा.”

अधिकारियों ने कहा, चूंकि अधिकांश बस्तियों में पीवीटीजी की आबादी 100 से कम है, इसलिए मंत्रालय बच्चों के लिए मौजूदा आवासीय विद्यालयों के पास छात्रावास स्थापित करने, प्रत्येक गांव या बस्ती में 10 मोबाइल मेडिकल वैन तैनात करने, जहां आंगनवाड़ी केंद्र संभव नहीं हैं वहां बहुउद्देश्यीय केंद्र खोलें और जहां पाइप से पानी की लाइन संभव नहीं है वहां एक सामान्य पेयजल नल या एक कुआं उपलब्ध कराएं.

पीवीटीजी गांवों के लिए मोबाइल ऐप

अधिकारियों ने कहा कि जनजातीय मामलों का मंत्रालय पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक और अन्य बुनियादी ढांचे का मानचित्रण कर रहा है.

केंद्र सरकार ने अपने पोर्टल India.gov.in पर कहा कि अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया, पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान (पीएमजीएस-एनएमपी) भारतीय रेलवे और राजमार्ग सहित 16 मंत्रालयों को “बुनियादी ढांचे की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की एकीकृत योजना और समन्वित कार्यान्वयन” के लिए लाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है.

इस साल अगस्त में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सोलह सामाजिक क्षेत्र के मंत्रालयों को “पीएमजीएस-एनएमपी पर पूरी तरह से शामिल किया गया है.”

अधिकारियों ने कहा कि एक समर्पित मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया गया है, जिसका उपयोग करके 22,000 पीवीटीजी गांवों को सामाजिक और अन्य बुनियादी ढांचे के लिए शामिल किया जा रहा है.

गांवों का नक्शा बनाने का काम इस साल जून में शुरू हुआ और अक्टूबर के मध्य तक पूरा होने की संभावना है.

दूसरे अधिकारी ने कहा, “हमने अब तक करीब 10,000 बस्तियों का मानचित्रण किया है. सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा हमारे मोबाइल एप्लिकेशन पर विभिन्न मंत्रालयों की जानकारी एकत्र की गई है. यह गांवों में सड़क और सामाजिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की योजना बनाने में उपयोगी होगा.”

अधिकारियों ने कहा कि समर्पित निधि के बावजूद इन क्षेत्रों में राज्यों द्वारा किए गए असंगत विकास कार्यों के कारण पीवीटीजी के लिए एक समर्पित योजना की आवश्यकता महसूस की गई.

पहले अधिकारी ने कहा, “राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लिए धन की मांग में कोई एकरूपता नहीं थी. आवास, सड़क आदि विभिन्न केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत आते हैं, इसलिए कई राज्य पीवीटीजी में सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होने के बावजूद इन क्षेत्रों में धन की मांग नहीं करेंगे.”

जनजातीय मामलों के मंत्रालय के लिए अनुदान की मांग पर 2023 संसदीय पैनल की रिपोर्ट के अनुसार, “वर्ष 2022-23 के लिए 252 करोड़ रुपये के बजटीय अनुमान में से 31 जनवरी, 2023 तक 6.48 करोड़ रुपये की बहुत ही मामूली राशि खर्च की जा सकेगी”. मार्च 2023 में संसद में पेश की गई समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अपेक्षित है कि “मंत्रालय एक सुविचारित कार्य योजना के तहत पीवीटीजी के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करेगा.”

(संपादन: अलमिना खातून)
(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: क्या अंदर हिरण हैं? दिल्ली के डियर पार्क के भविष्य की सच्चाई क्या है, भ्रम की स्थिति मौजूद


 

share & View comments