scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशराजस्थान के जालोर जिले में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, एक घायल

राजस्थान के जालोर जिले में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से तीन श्रमिकों की मौत, एक घायल

Text Size:

जयपुर, 28 नवंबर (भाषा) राजस्थान के जालोर जिले में बृहस्पतिवार को एक हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सायला थाना इलाके में पोषाणा गांव में हुआ।

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पोषाणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण का काम किया जा रहा था तभी बृहस्पतिवार सुबह भवन की एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई जिससे वहां काम कर रहे चार श्रमिक मलबे में दब गए।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि हादसे में श्रमिक मोहनलाल, भैंराराम व बीरमाराम की मौत हो गई और घायल जगदीश की हालत खतरे से बाहर है।

भाषा पृथ्वी

खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments