scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान तीन महिला नक्सली मारी गईं जिन पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Text Size:

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान तीन महिला नक्सली मारी गईं जिन पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रविवार शाम करीब छह बजे कातेकल्याण पुलिस थाने के अंतर्गत अदवाल और कुंजेरात गांवों के बीच जंगल में तब हुई जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन महिला नक्सलियों के शव मिले हैं.

पल्लव ने बताया कि मारी गई महिला नक्सलियों की पहचान राजे मुचकी, गीता मरकाम और ज्योति उर्फ भीमे नुप्पो के तौर पर की गई है. तीनों कातेकल्याण एरिया कमेटी ऑफ माओइस्ट की सक्रिय सदस्य थीं.

उन्होंने बताया कि तीनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना स्थल से एक 12 बोर की बंदूक, दो देसी रिवाल्वर, एक मज्जल लोडिंग गन, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), तार, दवाएं, माओवादी साहित्य और दैनिक इस्तेमाल की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं.

उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: ‘1 करोड़ नौकरी, महिलाओं को 50% आरक्षण, गन्ना किसानों को डेढ़ गुना दाम’: UP चुनाव के लिए RLD का घोषणापत्र जारी


 

share & View comments