नोएडा, 19 मई (भाषा) थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने रविवार की रात को विशाल, बबलू और कुंदन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों को सेक्टर 43 के पास से गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
थाना प्रभारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग वाहन चोरी कर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे और फिर सीधे-सादे लोगों को वाहन बेच देते थे।
उन्होंने बताया कि इनके गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा सं मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.