scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशवडोदरा में तीन मंजिला इमारत आंशिक रूप से ढही, कोई हताहत नहीं

वडोदरा में तीन मंजिला इमारत आंशिक रूप से ढही, कोई हताहत नहीं

Text Size:

वडोदरा (गुजरात), 21 अप्रैल (भाषा) गुजरात के वडोदरा शहर में ‘गुजरात हाउसिंग बोर्ड’ की तीन मंजिला आवासीय इमारत के कुछ हिस्से ढह गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना रविवार रात करीब 11 बजे घटी, हालांकि समय रहते निवासियों को बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनोज पाटिल ने बताया कि इमारत के अंदर कोई फंसा नहीं रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए करीब चार घंटे तक बचाव अभियान चलाया गया।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने बताया कि घटना लक्ष्मीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत छह फ्लैट वाली ‘सूर्यकिरण बिल्डिंग’ में हुई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में भूतल, पहली और दूसरी मंजिल सहित तीन मंजिला इमारत का करीब आधा हिस्सा ढह गया।

अधिकारी ने बताया कि पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।

उन्होंने बताया, ‘‘भूतल पर मरम्मत का काम जारी था, जिससे शुरू में चिंता पैदा हुई कि कहीं इमारत ढहने के समय कुछ मजदूर अंदर तो नहीं फंसे हैं। हालांकि, ठेकेदार ने पुष्टि की कि इमारत ढहने से पहले ही मजदूर वहां से चले गए थे।’’

अधिकारियों ने बताया कि दमकल और पुलिस कर्मियों ने बुलडोजर का उपयोग करके बचाव अभियान चलाया और मलबे में कोई फंसा हुआ नहीं मिला।

मनोज पाटिल ने कहा, ‘‘बचाव अभियान करीब चार घंटे तक जारी रहा और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’’

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments