scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशइंदौर में तीन मंजिला इमारत ढही : युवती समेत दो लोगों की मौत, 12 को बचाया गया

इंदौर में तीन मंजिला इमारत ढही : युवती समेत दो लोगों की मौत, 12 को बचाया गया

Text Size:

इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 सितम्बर (भाषा) इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में सोमवार रात बारिश के बाद तीन मंजिली इमारत ढह गई जिससे इस हादसे में युवती समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 12 अन्य घायल हो गये, जिन्हें मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इंदौर के जिलाधिकारी शिवम वर्मा ने बताया, ‘‘हमारा करीब पांच घंटे चला बचाव अभियान समाप्त हो चुका है। हादसे के बाद इमारत के मलबे में एक ही परिवार के 14 लोग दबे थे। इनमें से 12 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर शासकीय महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।’’

उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले वाणिज्यिक इलाके में हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान अलीफा (20) और फहीमुद्दीन अंसारी उर्फ फहीम (40) के रूप में हुई है।

जिलाधिकारी ने बताया, ‘‘इमारत के सामने के हिस्से में कंक्रीट से नया निर्माण किया गया था, लेकिन इसका पिछला हिस्सा पुराना था। हम जांच करेंगे कि इमारत की नींव कितनी मजबूत थी क्योंकि यह इमारत एक ओर ढही है।’’

शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि हादसे के 12 घायलों में तीन माह की एक बच्ची भी है। उन्होंने बताया कि घायलों में से चार लोगों की हालत नाजुक है। यह चिकित्सालय इसी महाविद्यालय से जुड़ा है।

मौके पर पहुंचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की शिकार इमारत आठ से 10 साल पुरानी है।

भार्गव ने बताया कि इस इमारत का कुछ हिस्सा पड़ोस के भवन पर भी गिरा।

चश्मदीदों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के मद्देनजर रानीपुरा क्षेत्र की बिजली एहतियातन काट दी गई और पुलिस को तमाशबीनों की भीड़ को घटनास्थल से दूर करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

भाषा हर्ष

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments