कोकराझार, तीन मई (भाषा) भारत-भूटान सीमा के पास स्थित असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान में तीन जंगली हाथी मृत मिले। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि वनरक्षकों को शुक्रवार को पार्क के पश्चिमी भाग में पनबारी रेंज के पालेन्ग्शी बीट क्षेत्र में ये शव मिले।
उन्होंने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि शिकारियों ने हाथियों को मारा होगा, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हाथियों के शवों का जंगल में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.