scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशबेंगलुरु के तीन श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को चांदी के चार विशाल दीपक दान किए

बेंगलुरु के तीन श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को चांदी के चार विशाल दीपक दान किए

Text Size:

तिरुपति, 11 मई (भाषा) बेंगलुरु के तीन श्रद्धालुओं ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को चांदी के चार विशाल दीपक दान किए हैं।

टीटीडी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि बेंगलुरु के राधा कृष्ण, श्याम सुंदर शर्मा और शशिधर ने शनिवार शाम को ये दीपक दान किए।

इसमें कहा गया कि दानकर्ताओं ने मंदिर के अधिकारी रामकृष्ण को महाद्वारम (भव्य प्रवेश द्वार) पर ये दीपक भेंट किए।

इससे पहले, टीटीडी के अध्यक्ष बी आर नायडू ने मंदिर निकाय के कर्मचारियों को तिरुमाला और तिरुपति के बीच सुरक्षित यात्रा के लिए 555 हेलमेट वितरित किए।

दिल्ली की एक हेलमेट कंपनी के प्रतिनिधि जे रघुराम और नवीन ने पांच लाख रुपये की कीमत के हेलमेट दान किए। नायडू ने वादा किया कि 15 दिन के भीतर 500 और हेलमेट दान किए जाने की उम्मीद है।

नायडू ने कहा, ‘‘अगर इनकी गुणवत्ता और उपयोग संतोषजनक पाया गया तो 5,000 और हेलमेट उपलब्ध कराए जाएंगे।’’

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर दुनिया का सबसे अमीर हिंदू मंदिर है, जहां प्रतिदिन 70,000 से एक लाख श्रद्धालु आते हैं जो औसतन तीन करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा चढ़ाते हैं।

भाषा खारी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments