scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशमुजफ्फरनगर में अलग-अलग क्षेत्रों में तीन शव मिले

मुजफ्फरनगर में अलग-अलग क्षेत्रों में तीन शव मिले

Text Size:

मुजफ्फरनगर, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर एक महिला आशा कार्यकर्ता समेत तीन व्यक्तियों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रविवार शाम को जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कुरालसी गांव में एक विवाहित आशा कार्यकर्ता जूली (34) का शव उसके घर की छत से लटका मिला। पुलिस के अनुसार जूली के माता-पिता का आरोप है कि बच्चा नहीं होने पर उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार जूली की शादी 18 अप्रैल, 2018 को डॉ. राजीव से हुई थी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार पांच मई से लापता कोचिंग सेंटर के मालिक अनिरुद्ध चौधरी (38) का शव रविवार शाम भोपा थाने के बेलदा गांव के पास गंग नहर में मिला।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आशंका है कि अनिरुद्ध चौधरी ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस जांच कर रही है।

एक अन्य घटना में शनिवार से लापता सुशील कुमार (35) का शव रविवार शाम चरथावल थाने के सैदपुर नगला गांव में एक नाले में मिला। चरथावल थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जसवीर सिंह के मुताबिक सुशील कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिंह के मुताबिक सुशील कुमार एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और वापस घर नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नरेश अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments