scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशपालघर और ठाणे में कारों से साइलेंसर चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

पालघर और ठाणे में कारों से साइलेंसर चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Text Size:

पालघर, तीन फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिलों में कारों से साइलेंसर चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मीरा-भायन्दर, वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस की केंद्रीय अपराध इकाई (सीसीयू) के सहायक पुलिस निरीक्षक दत्ता सरक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने निकटवर्ती मुंबई के घाटकोपर इलाके से इमरान इरशाद खान (35), शाहरुख नसीम खान (24) और जावेद बशीर खान (28) को पकड़ा है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कारों से हटाए गए साइलेंसर और इस काम में इस्तेमाल होने वाले सहायक उपकरण जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सरक के मुताबिक इन तीनों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने साइलेंसरों की चोरी के 18 मामलों को सुलझा लिया है। तीनों ने अचोले, नाला सोपारा, तुलिंज, विरार, खारघर, कोपर खैराने, कामोठे, रबाले सहित कई जगहों से कारों के साइलेंसर चुराए थे।

भाषा रवि कांत राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments