कुरनूल (आंध्र प्रदेश), 30 अक्तूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश पुलिस ने हाल में हुए उस भीषण बस हादसे में तीसरे वाहन की संलिप्तता की आशंका जताई है, जिसमें 19 यात्रियों की मौत हो गई थी।
घटना 24 अक्तूबर को तड़के कुरनूल जिले के चिन्नाटेकुरु गांव में हुई, जब बेंगलुरु जा रही एक स्लीपर बस ने एक मोटरसाइकिल को कुचल दिया, जो पहले से दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पड़ी थी। मोटरसाइकिल बस के नीचे फंस गई और घिसटते हुए बस के साथ चलने लगी, जिससे उसकी ईंधन की टंकी खुल गयी और उसमें विस्फोट हो गया। इसके बाद बस में आग लग गई।
बस में कुल 44 यात्री सवार थे, जिनमें से कई किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे।
पुलिस के अनुसार, कावेरी ट्रैवल्स की बस के टायर घिसटने के निशान उस स्थान से कुछ आगे से पाए गए जहां मोटरसाइकिल पहले गिरी थी और जिसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे यह संकेत मिलता है कि मोटरसाइकिल पहली टक्कर के बाद ही थोड़ी दूर तक घिसट गई थी।
कुरनूल ज़िले के पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मोटरसाइकिल के घिसटने के निशान की स्थिति में अंतर से संकेत मिलता है कि बस के कुचलने से पहले संभवतः कोई तीसरा वाहन उससे टकराया था।”
उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि क्या वास्तव में कोई तीसरा वाहन इस दुर्घटना में शामिल था।
भाषा मनीषा वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


