scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशउदयपुर की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है: जमीयत

उदयपुर की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है: जमीयत

Text Size:

जयपुर, 28 जून (भाषा) जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने पवित्र पैगंबर के कथित अपमान के संदर्भ में उदयपुर में की गई हत्या की निंदा की है।

जमीयत उलेमा-ए- हिंद के प्रेस सचिव द्वारा भेजे गये एक बयान में उन्होंने कहा, ‘जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है।’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में क़ानूम की व्यवस्था है, किसी को भी क़ानूम अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।’’

मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने देश के सभी नागरिकों से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने और देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।

भाषा कुंज राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments